Header Ads

Interesting GK Quiz In Hindi | Learn GK Questions in Hindi

 Interesting GK Quiz In Hindi | Learn GK Questions in Hindi


Interesting GK Quiz In Hindi  Learn GK Question in Hindi

Learn GK Question in Hindi


दोस्तों यह तीसरा नंबर पेज है जो की हिंदी में आकर्षित जीके का संग्रह है..... 
क्या आप अपने ज्ञान का परीक्षण और विस्तार करने के लिए हिंदी में आकर्षक जीके प्रश्न खोज रहे हैं? आगे कोई तलाश नहीं करें! हिंदी में सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का हमारा सावधानीपूर्वक संग्रहित संग्रह आपकी बुद्धि को चुनौती देने और आपका मनोरंजन करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। चाहे आप परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र हों या केवल ज्ञान के प्रति उत्साही हों, ये प्रश्न आपके कौशल को निखारने के लिए एक मूल्यवान संसाधन हैं। विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला का पता लगाने और हिंदी में जीके पर अपनी पकड़ बढ़ाने के लिए आगे पढ़ें।

Question GK


Question:35. 'सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस' किस दिन मनाया जाता है ?

(A) 29 जनवरी
(B) 18 फरवरी
(C) 21 अगस्त
(D) 20 मार्च

Answer:- D

Question:36. OMR का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Only Mark Recognition
(B) Optical Mark Recognition
(C) Once Mark Recognition
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

Question:37. प्रतिवर्ष किसकी स्मृति में 13 फरवरी को महिला दिवस मनाया जाता है ?

(A) इन्दिरा गाँधी की
(B) लक्ष्मीबाई की
(C) सरोजिनी नायडू की
(D) कमल नेहरू की

Answer:- C

Question:38. 5 सितम्बर किस रूप में मनाया जाता है ?

(A) श्रमिक दिवस
(B) महिला दिवस
(C) बाल दिवस
(D) शिक्षक दिवस

Answer:- D

Question:39. बैंकिंग के क्षेत्र में CBS में C का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) कोर
(B) कॉन्टीनेंट
(C) कम्पलीट
(D) क्रेडिट

Answer:- A

Question:40. CAD का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) Cash All Daily
(B) Computer All Design
(C) Computer Aided Design
(D) Call All Design

Answer:- C

Question:41. सबसे छोटा ग्रह है ?

(A) मंगल
(B) शनि
(C) बुध
(D) नेप्चून

Answer:- C

Question:42. अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है ?

(A) प्रशान्त महासागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) अन्य

Answer:- B

Question:43. पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?

(A) ताँबा और जस्ता
(B) निकेल और ताँबा
(C) लोहा और जस्ता
(D) लोहा और निकेल

Answer:- D

Question:44. विवेकानन्द रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है ?

(A) अण्डमान निकोबार
(B) लक्षद्वीप
(C) केरल
(D) तमिलनाडु

Answer:- D

Question:45. महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता के रूप में उल्लेख सबसे पहले किसने किया था ?

(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) बल्ल्भभाई पटेल सी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- A

Question:46. प्रथम गोलमेज सम्मेलन कहाँ हुआ था ?

(A) नई दिल्ली में
(B) लन्दन में
(C) बम्बई में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer:- B

Question:47. कौन से भारतीय शहर हेवी इलेक्ट्रिकल्स से सम्बन्दित है ?

(A) नागपुर
(B) रायपुर
(C) भोपाल
(D) लखनऊ

Answer:- C

Question:48. भारत में हरित क्रान्ति का श्रेय जिस सुविख्यात कृषि औद्योगिकीविज्ञ को जाता है, उसका नाम है ?

(A) आर. वेंकटमन
(B) सीताकान्त महापात्र
(C) डॉ. वर्गीस कुरियन
(D) जयन्त नार्लिकर

Answer:- C

Question:49. राणा प्रताप सागर सम्बन्धित है ?

(A) सौर ऊर्जा से
(B) सिंचाई से
(C) नाभिकीय ऊर्जा से
(D) जल विद्युत से

Answer:- D

Question:50. किस देश का झंडा दोहरे त्रिभुज में है?
(A) बांग्लादेश का 
(B) भूटान देश का
(C) क्यूबा देश का
(D) नेपाल देश का

Answer:- D








 1   2  3  4  5  6  7  8  9  10  11  12  13  14  15

No comments: